सीएम के गृह विधानसभा सराज में जनसभा के दौरान तीर्थ सिंह रावत ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. तीर्थ सिंह रावत ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय हिमाचल भ्रष्टाचार में डूबा था. आज भी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह लाठी लेकर कोर्ट, सीबीआई व अन्य जांच एजेंसियों के चक्कर काट रहे हैं. जनता से वोट लेने के बाद कांग्रेस जनप्रतिनिधि मौज मस्ती करते थे और जनता को नहीं पूछते थे.जनता की उन्हें कोई चिंता नहीं होती थी.
'लाठी लेकर कोर्ट और CBI के चक्कर काट रहे वीरभद्र सिंह, भ्रष्टाचार में डूबा था हिमाचल' - tirth singh, congress in mandi, himachal, mandi, मंडी, तीर्थ सिंह, हिमाचल बीजेपी चुनाव प्रभारी
मंडी: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर जुबानी हमले शुरू कर दिए हैं. हिमाचल बीजेपी के चुनाव प्रभारी व भाजपा राष्ट्रीय सचिव तीर्थ सिंह रावत ने पूर्व कांग्रेस सरकार के साथ वीरभद्र सिंह पर निशाना साधा है.
तीर्थ सिंह रावत ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जयराम सरकार स्वच्छ शासन के साथ स्वच्छ प्रशासन दे रही है. यही कारण है कि कोई भी वर्तमान सीएम पर उंगली तक नहीं उठा सकते हैं. पूर्व में सीएम व मंत्रियों से मिलने के लिए लोगों को चक्कर काटने पढ़ते थे, लेकिन अब खुद सीएम व मंत्री जनमंच के माध्यम से लोगों से मिल रहे हैं. अब सरकार और जनता का सीधा संवाद जनता व शासन के बीच हो रहा है. सीएम ने पारदर्शिता लाने का काम किया है.
बता दें कि इन दिनों हिमाचल भाजपा चुनाव प्रभारी तीर्थ सिंह रावत हिमाचल दौरे पर है और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को चुनावी टिप्स दे रहे हैं और नब्ज टटोल रहे हैं.