मंडी: पंजाब में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. आम आदमी पार्टी इन चुनावों का शंखनाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले से करने जा रही है. पार्टी द्वारा 6 अप्रैल को मंडी में एक रोड शो तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Rally in mandi) द्वारा यह रोड शो खालियार में नये पुल से पड्डल मैदान तक निकाला जाएगा. इस रोड शो में दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहेंगे.
पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रोड शो पहले पूरी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं, वहीं शहर को पोस्टर और बैनरों से पूरी तरह से सजा दिया गया है. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सुबह 11:00 बजे के बाद मंडी पहुंचने की संभावना है. उसके उपरांत ही खालियार में नये पुल से तिरंगा यात्रा निकालेगी.
कल होने वाले रोड शो को लेकर हिमाचल चुनाव प्रभारी (aam aadmi party in mandi) व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंडी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि 6 अप्रैल को आम आदमी पार्टी का रोड शो ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि देश भर की तरह इस बार प्रदेश से भी कांग्रेस पार्टी का सफाया होने वाला है और इस बार हिमाचल में आप का मुकाबला भाजपा से होगा.
ये भी पढ़ें-भारत-चीन सीमा पर बसे इस गांव की रक्षा कर रही हैं रांगरिक सुंगमा माता, जानें यहां का अनूठा इतिहास