मंडी/करसोगः जिला मंडी के करसोग में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. यहां नाली बंद होने से पानी का बहाव सड़क की ओर मुड़ गया और सारा पानी तीन दुकानों के अंदर में भरने से दुकानदारों का करीब 3 लाख का नुकसान हो गया.
इतना ही नहीं, पानी के तेज बहाव के कारण एक दुकान के अंदर पति और पत्नी फंस गए, जिन्हें लोगों ने शटर तोड़ कर बहार निकाला. ये तीनों दुकानें परमानंद, संदीप कुमार व राजेश कुमार ने किराए पर ली हैं, जिसमें ये लोग दुकानदारी कर घर का खर्च चला रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश शुरू हुई. टेलरिंग का काम करने वाले परमानंद और उसकी पत्नी ने दुकान के अंदर रखे कपड़ों और अन्य सामान को बारिश से बचाने के लिए शटर को अंदर से बंद कर लिया, लेकिन उसी वक्त नाली बंद होने से बस स्टैंड और बाजार का सारा पानी दुकान के अंदर घुस गया. जिससे परमानंद और उसकी पत्नी दुकान के अंदर फंस गए.
दोनों ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया. इस पर स्थानीय लोगों ने शटर खोलने का प्रयास किया, लेकिन शटर नहीं खुला. इसके बाद लोगों ने शटर को तोड़ कर अंदर फंसे पति और पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला. ये दुकान परमानंद ने बद्री विशाल से किराए पर ली है.
वहीं, तेज बारिश से मनियारी का काम करने वाले संदीप कुमार और मोबाइल रिपेयर का काम करने वाले राकेश कुमार की दुकानों के अंदर भी पानी घुस गया. इन दोनों दुकानदारों को भी पानी भरने के कारण काफी नुकसान हुआ है.