हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NH-21 पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, हादसे में 3 घायल - sundernagar news

सुंदरनगर में सोमवार देर रात एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक पर दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई. तीनों घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है.

accident in Sunder Nagar

By

Published : Oct 15, 2019, 11:04 AM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है. सुंदरनगर में सोमवार देर रात एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक पर दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय दोनों मोटरसाइकिल पर 3 लोग सवार जिन्हें गंभीर चोटें आई है. घायलों को प्रारंभिक इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है. घायलों की पहचान सूरज निवासी जोधपुर, कमलेश निवासी उत्तर प्रदेश और हिमाचल के कांगड़ा निवासी नरेन्द्र के रूप में हुई है.

वीडियो.

घायल सूरज के मामा रवि ने बताया कि दो मोटरसाइकिल की टक्कर से हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घायलों को सुंदरनगर प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर 4 हजार रूपये अग्रिम राहत प्रदान की गई है. एसएचओ बीएसएल कालौनी प्रकाश चंद मिश्रा ने मामले की पुष्टि की है.

हादसे में घायल व्यक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details