मंडी: पुलिस थाना जंजैहली के तहत छतरी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. जानकारी के मुताबिक सोझा गांव में आज शाम को एक कार गहरी खाई में गिर गई. उसमें सवार पिता-पुत्र और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों कार नंबर सीएच 01 0881 में अपने गांव सोजा की तरफ जा रहे थे. घर से मात्र 300 मीटर पहले कार अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना भयंकर था कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों ही पहचान 65 वर्षीय हंसराज पुत्र जानकू, 31 वर्षीय महेश कुमार पुत्र हंसराज और 19 वर्षीय सचिन कुमार पुत्र कृपा राम के रूप में हुई. इसमें हंसराज और महेश कुमार पिता-पुत्र , जबकि सचिन कुमार हंसराज का भतीजा है. जंजैहली पुलिस को तीनों शवों को सड़क तक पहुंचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.