हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घर पहुंचने से पहले खाई में गिरी कार, पिता-बेटे सहित तीन की मौत - एसपी शालिनी अग्निहोत्री

मंडी के सोजा गांव में कार खाई में गिर गई. हादसे में पिता-बेटे समेत भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा जहां हुआ वहां से कुछ दूरी पर ही घर था. तीनों का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोजा गांव में खाई में गिरी कार
सोजा गांव में खाई में गिरी कार

By

Published : Oct 11, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 3:50 PM IST

मंडी: पुलिस थाना जंजैहली के तहत छतरी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. जानकारी के मुताबिक सोझा गांव में आज शाम को एक कार गहरी खाई में गिर गई. उसमें सवार पिता-पुत्र और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों कार नंबर सीएच 01 0881 में अपने गांव सोजा की तरफ जा रहे थे. घर से मात्र 300 मीटर पहले कार अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना भयंकर था कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों ही पहचान 65 वर्षीय हंसराज पुत्र जानकू, 31 वर्षीय महेश कुमार पुत्र हंसराज और 19 वर्षीय सचिन कुमार पुत्र कृपा राम के रूप में हुई. इसमें हंसराज और महेश कुमार पिता-पुत्र , जबकि सचिन कुमार हंसराज का भतीजा है. जंजैहली पुलिस को तीनों शवों को सड़क तक पहुंचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

एसपी शालिनी अग्निहोत्री (SP Shalini Agnihotri) ने हादसे की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई .उन्होंने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि कार दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को प्रशासन की तरफ से फौरी राहत के तौर पर दस-दस हजार रुपए की धनराशि दी गई है.

ये भी पढ़ें:नामांकन पत्रों की छंटनी की प्रक्रिया पूरी, इन 6 प्रत्याशियों के नामंकन रद्द

Last Updated : Oct 15, 2021, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details