मंडी: नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. वहीं, करसोग में नशे के कारोबार पर पुलिस शिकंजा कसे हुए है. यहां रविवार को पुलिस ने गश्त के दौरान तीन लोगों से चरस सहित चिट्टा बरामद (Chitta case in Karsog) किया है. इस जुर्म में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम जिस वक्त सनारली में गश्त पर थी (Police patroling in Sanarli) तो वहां वाशिंग स्टेशन के समीप एक गाड़ी HP 30 A -0675 खड़ी थी, जिसमें तीन लोग बैठे थे. पुलिस की गाड़ी को पास आता देख तीनों लोग हड़बड़ा गए. जिस पर पुलिस को शक हुआ और तुरंत प्रभाव से गाड़ी को रोका गाया. इसके बाद गाड़ी में बैठे तीनों लोगों की तलाशी ली गई और इनके पास से 24 ग्राम 60 मिलीग्राम चरस सहित 1 ग्राम 98 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
तीनों आरोपियों की पहचान प्यारेलाल, टंकेश्वर व हितेश बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ (Mandi Police Against Drugs) एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर दिया है. मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी श्यामलाल शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने सनारली में गश्त के दौरान तीन लोगों से चरस और चिट्टा बरामद किया है.