हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ मंडी पुलिस: करसोग में गश्त के दौरान चिट्टा और चरस के साथ तीन गिरफ्तार - Chitta case in Karsog

हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार बढ़ता जा रहा है. यहां आए दिन पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. ताजा मामला जिला मंडी के करसोग से सामने आया है. जहां पुलिस ने (Mandi Police Against Drugs) गश्त के दौरान तीन लोगों से चरस और चिट्टा बरामद (Police patroling in Sanarli) किया है. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

charas case in karsog
नशे के खिलाफ मंडी पुलिस

By

Published : Jan 16, 2022, 7:43 PM IST

मंडी: नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. वहीं, करसोग में नशे के कारोबार पर पुलिस शिकंजा कसे हुए है. यहां रविवार को पुलिस ने गश्त के दौरान तीन लोगों से चरस सहित चिट्टा बरामद (Chitta case in Karsog) किया है. इस जुर्म में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम जिस वक्त सनारली में गश्त पर थी (Police patroling in Sanarli) तो वहां वाशिंग स्टेशन के समीप एक गाड़ी HP 30 A -0675 खड़ी थी, जिसमें तीन लोग बैठे थे. पुलिस की गाड़ी को पास आता देख तीनों लोग हड़बड़ा गए. जिस पर पुलिस को शक हुआ और तुरंत प्रभाव से गाड़ी को रोका गाया. इसके बाद गाड़ी में बैठे तीनों लोगों की तलाशी ली गई और इनके पास से 24 ग्राम 60 मिलीग्राम चरस सहित 1 ग्राम 98 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

तीनों आरोपियों की पहचान प्यारेलाल, टंकेश्वर व हितेश बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ (Mandi Police Against Drugs) एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर दिया है. मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी श्यामलाल शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने सनारली में गश्त के दौरान तीन लोगों से चरस और चिट्टा बरामद किया है.

उन्होंने कहा कि तीनों लोग एक गाड़ी में बैठे थे जो पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गए. ऐसे में पुलिस को शक हुआ, जिस पर तीनों लोगों की तलाशी ली गई. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और इन लोगों से पूछताछ की जा (Karsog Police Station) रही है. पुलिस ने युवाओं में (drug case in karsog) बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने से लिए अभिभावकों से भी बच्चों पर नजर रखने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि चिट्टा बहुत ही खतरनाक नशा है. एक बार आदत पड़ने पर इस तरह के नशे को छोड़ना काफी मुश्किल है, जिससे युवाओं की जिंदगी तबाह हो रही है. उन्होंने युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए अभिभावकों से भी बच्चों पर निगरानी रखने की अपील की है.

ये भी पढे़ं :सिरमौर में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 108 नशीले कैप्सूल के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details