सुंदरनगरः जिला के बीएसएल कॉलोनी थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुड़दंग मचाकर शांति भंग करने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसएचओ बीएसएल थाना प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि थाना में देर रात कुछ असमाजिक तत्वों ने जीरो चौक क्षेत्र में हुड़दंग मचाकर शांति भंग करने की सूचना प्राप्त हुई. इस पर पुलिस थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है.