सुंदरनगर: गुवाहाटी में आयोजित तीसरी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खेले जा रहे बॉक्सिंग मुकाबले में हिमाचल का पदक पक्का हो गया है. तीन हिमाचली मुक्केबाजों ने क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मुक्केबाजों के इस प्रदर्शन से पूरा प्रदेश खुश है.
प्रतियोगिता के 66 किलो भार वर्ग में हिमाचल की समय कुमारी ने उत्तराखंड की मनीषा धोनी को दूसरे राउंड में हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. तो पुरुष वर्ग में 54 किलो भार वर्ग में नवराज चौहान ने दीक्षांत दीया को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. तो 91 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में अभिनव चौहान ने अपना मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं.