हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर अस्पताल में डेंटल ओपीडी बंद, 3 महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि नागरिक चिकित्सालय सुंदरनगर की 45, 37, और 44 वर्षीय महिला डेंटल डॉक्टर पॉजिटिव पाई गई है. जिन्हें प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया है.

Three doctors of Civil Hospital Sundernagar Corona positive
डेंटल ओपीडी तीन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 17, 2020, 7:47 PM IST

सुंदरनगरः सिविल अस्पताल सुंदरनगर में 3 महिला डेंटल डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. डेंटल ओपीडी को एहतियात के तौर पर 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, लोग आगले आदेशों तक डेंटल ओपीडी से संबंधित किसी भी समस्या के लिए हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर में चेकअप करवा सकते हैं.

जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि नागरिक चिकित्सालय सुंदरनगर की 45, 37, और 44 वर्षीय महिला डेंटल डॉक्टर पॉजिटिव पाई गई है. जिन्हें प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया है. इससे पहले भी एक महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार डेंटल ओपीडी को एहतियातन के तौर पर आगामी 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है. वहीं, जिला में भी कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें :सिरमौर में अब तक हुए 22 हजार आरटी-पीसीआर टेस्ट, अब इस तकनीक पर रहेगा ज्यादा फोकस

ये भी पढ़ें :मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस, डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details