मंडी: नेरचौक मेडिकल कॉलेज से रविवार को 3 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल टांडा भेजे गए थे, इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कुल 9 लोग रखे गए हैं. इनमें से 7 लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं. इन सभी के सैम्पल की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है. 2 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं. इनमें कोई लक्षण नहीं है, इसलिए इनके सैम्पल नहीं लिए गए हैं.
मंडी में 3 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, DC ने की पुष्टि - 3 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
जिला मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज से रविवार को 3 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल टांडा भेजे गए थे, इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कुल 9 लोग रखे गए हैं. इनमें से 7 लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि अभी तक मंडी में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं है. जिले में विदेश से लौटे लोगों की निगरानी रखी जा रही है. जिन लोगों में सर्दी-जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं, इनकी हाल में विदेश यात्रा की हिस्ट्री है, उन्हें नेरचौक अस्पताल में रखा जा रहा है. विदेश से लौटे अन्य लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. इनमें से कोई मामला कोरोना वायरस के संक्रमण का नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें-छोटी काशी मंडी में ताली, थाली और घंटियों की गूंज, कोरोनो 'वीरों' का जताया आभार