करसोग/मंडीः जिला में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले आने के बाद प्रशासन और ज्यादा सतर्क हो गया है. प्रशासन ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है. प्रदेश सहित करसोग में कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. उपमंडल में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं. करसोग के पुराना बाजार, नवा और बिहाल क्षेत्र से मामला सामने आया है. तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री बाहरी राज्यों की है.
ये लोग हाल ही में श्रीनगर, उत्तराखंड और पंजाब से वापस लौटे हैं. करसोग प्रशासन ने जिन मकानों में ये लोग रह रहे हैं को कंटेंनमेंट जोन और मकान के 50 मीटर के दायरे को बफर जोन घोषित कर दिया है. कंटेंनमेंट जोन में लोगों के आने और जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 9 सितंबर को 63 सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे थे. जिसमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसको देखते हुए लोगों को घर पर ही सुरक्षित रहने की अपील जारी की गई है.