हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में कोरोना केस आने पर प्रशासन सतर्क, लोगों से की ये अपील - करसोग उपमंडल

करसोग उपमंडल में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं. ये लोग हाल ही में श्रीनगर, उत्तराखंड और पंजाब से वापस लौटे हैं. करसोग प्रशासन ने जिन मकानों में ये लोग रह रहे हैं को कंटेंनमेंट जोन और मकान के 50 मीटर के दायरे को बफर जोन घोषित कर दिया है.

three corona positive cases in karsog
कोरोना केस आने पर प्रशासन सतर्क

By

Published : Sep 12, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 1:52 PM IST

करसोग/मंडीः जिला में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले आने के बाद प्रशासन और ज्यादा सतर्क हो गया है. प्रशासन ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है. प्रदेश सहित करसोग में कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. उपमंडल में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं. करसोग के पुराना बाजार, नवा और बिहाल क्षेत्र से मामला सामने आया है. तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री बाहरी राज्यों की है.

ये लोग हाल ही में श्रीनगर, उत्तराखंड और पंजाब से वापस लौटे हैं. करसोग प्रशासन ने जिन मकानों में ये लोग रह रहे हैं को कंटेंनमेंट जोन और मकान के 50 मीटर के दायरे को बफर जोन घोषित कर दिया है. कंटेंनमेंट जोन में लोगों के आने और जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 9 सितंबर को 63 सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे थे. जिसमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसको देखते हुए लोगों को घर पर ही सुरक्षित रहने की अपील जारी की गई है.

लोगों से प्रशासन की अपील

सरकार की गाइडलाइन के तहत प्रशासन ने मंदिरों में भीड़ एकत्रित न होने की कड़ाई से पालना करने के आदेश जारी कर दिए हैं. मंदिरों में भीड़ न जुटे इसके लिए कमेटियों का गठन किया गया हैं. इसके अलावा मंदिर के एंट्री प्वाइंट पर श्रद्धालुओं को सेनिटाइज होने के बाद कि प्रवेश की अनुमति मिलेगी. वहीं, भजन-कीर्तन पर भंडारों पर अगले आदेशों तक पूर्णता प्रतिबन्ध रहेगा.

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने लोगों से आवश्यक होने पर ही मंदिर आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. हर रोज मामले सामने आ रहे हैं. इसलिए लोगों के लिए यही बेहतर रहेगा कि वे घरों में ही रहें.

Last Updated : Sep 12, 2020, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details