मंडी: जिला मंडी के जोगिंदर नगर में शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
बता दें कि दोस्त की शादी में शामिल होने गए तीन युवकों की कुछ स्थानीय लोगों के साथ बहसबाजी हो गई. यह बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि लोगों ने मिलकर तीनों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई.
मामला जोगिंदर नगर उपमंडल के तहत आने वाले त्रयाम्बलु गांव का है. दिनेश, सुनील और राकेश यहां अपने दोस्त की शादी में शामिल होने त्रयाम्बलु गांव गए हुए थे. यहां पर उनकी कुछ स्थानीय लोगों के साथ कहासुनी हो गई. हालांकि मामला वहीं पर शांत करवाने का प्रयास हो गया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने बदला लेने के लिए सड़क पर नाकेबंदी कर दी.