हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

12वीं कक्षा में 176 में से 13 छात्राएं पहुंची स्कूल, कोविड-19 के प्रोटोकॉल का रखा गया ख्याल - मंडी स्कूल ओपन

कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मंगलवार बारहवीं कक्षा के 13 छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. वहीं, दसवीं कक्षा की एक भी छात्रा स्कूल नहीं पहुंची. कोरोना वायरस का डर अभी अभिभावकों और छात्राओं में बना हुआ है.

thirteen students came mandi
thirteen students came mandi

By

Published : Oct 20, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 6:28 PM IST

मंडीःकोरोनावायरस के चलते बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई और प्रभावित ना हो इसके लिए सरकार ने 19 अक्टूबर से नियमित रूप से कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है. वहीं, प्रदेश सरकार ने स्कूलों में 100 प्रतिशत स्टाफ को भी मंजूरी दे दी है.

कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मंगलवार बारहवीं कक्षा के 13 छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. वहीं, दसवीं कक्षा की एक भी छात्रा स्कूल नहीं पहुंची. कोरोना वायरस का डर अभी अभिभावकों और छात्राओं में बना हुआ है.

कन्या विद्यालय के छात्राओं का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर जारी गाइडलाइंस का स्कूल में ध्यान रखा जा रहा है. उनका कहना है कि अध्यापकों द्वारा भी उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क और हैंड सेनिटाइजेशन के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस महामारी से बचा जा सके. वहीं, छात्राओं ने अपने सहपाठियों से स्कूल में आकर कक्षाएं लगाने की अपील भी की.

वीडियो.

कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी की प्रधानाचार्य डॉ. प्रतिभा वैद्य ने बताया कि सरकार के आदेशों के बाद 19 अक्टूबर से स्कूल में नियमित कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है और विद्यार्थियों को पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाते हुए कक्षाओं में बिठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विज्ञान संकाय की 74 छात्राओं में से 10 छात्राएं, कॉमर्स संकाय की 13 छात्राओं में से 3 छात्राओं स्कूल पहुंची. आर्ट्स के 89 छात्रों में से एक ने भी छात्रा उपस्थित नहीं रही. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ एक छात्राएं पाठ्यक्रम से जुड़े संदेह को दूर करने के लिए भी स्कूल में पहुंच रही है.

आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में 19 अक्टूबर से दसवीं और बारहवीं बोर्ड की कक्षाएं शुरू हो गई है. सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर जारी गाइडलाइंस का स्कूलों द्वारा सख्ती से पालन भी किया जा रहा है, लेकिन कुछ अभिभावक अभी भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर असमंजस में हैं.

ये भी पढ़ें-55 बरस का हुआ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी, सादगी से मनाया गया स्थापना दिवस

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना से 2 और लोगों ने गंवाई जान, मौत का आंकड़ा पहुंचा 267

Last Updated : Oct 20, 2020, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details