सुंदरनगर: उपमंडल के जड़ोल में चोरों ने दो मंजिला भवन में देर रात दरवाजे का कुंडा काटकर हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर लिया है. घर के अंदर रखे बर्तन व नकदी सहित करीब 50 हजार रुपये के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है.
ये भी पढ़ें:कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने नाहन में किया एडीआर सेंटर का लोकार्पण, मिलेगा ये बड़ा लाभ
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब मकान में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. बता दें कि जड़ोल में चोरों ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने सोमवार को जड़ोल पंचायत भवन में सेंध मारी थी.
वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रसाशन से मांग की है की क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं कम हो. थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:गर्ल्स स्कूल नाहन का प्रदेश भर में डंका, दूसरा पुरस्कार हासिल कर बढ़ाया मान