हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी जिले में 18-44 साल के लोगों को टीकाकरण के लिए करना होगा इंतजार, प्रदेश में नहीं पहुंची वैक्सीन - CM Jayaram's home district

प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ही मंडी जिले में भी एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज नहीं मिल पाएगी. स्वास्थ्य विभाग को अभी तक इस आयु वर्ग के लोगों के लिए नहीं मिल पाई है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि जिले को वैक्सीन उपलब्ध होते ही लोगों को सूचित किया जाएगा.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 30, 2021, 11:12 PM IST

मंडी: पूरे प्रदेश सहित मंडी जिले में भी कोविड वैक्सीन का तीसरा चरण 1 मई से शुरू नहीं हो पाएगा, क्योंकि वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन नहीं मिल पाई है. ऐसी स्थिति में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. तीसरे चरण की वैक्सीनेशन प्री रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही लगाई जाएगी.

वैक्सीन आते ही जनता को किया जायगा सूचित

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग टीकाकरण के लिए जिले में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होते ही इसकी सूचना दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके उपरांत 18 से 44 वर्ष के लिए विशेष टीकाकरण सत्र लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप से प्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वैक्सीन उपलब्ध होते ही स्लॉट सृजित हो जाएंगे और लोग अपना स्लॉट और समय बुक करके टीकाकरण करवा सकेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

300 से अधिक सेंटर पर हो रहा टीकाकरण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में अभी तक 2 लाख 60 हजार से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें 300 से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों में तय शेड्यूल के मुताबिक टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, लेकिन अभी जिला में कोरोना वैक्सीन की खेप नहीं पहुंची है. ऐसे में 1 मई से शुरू होने वाले चरण में विलंब हो सकता है और पंजीकृत लोगों को वैक्सीन उपलब्ध होते ही इसकी जानकारी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 3 मई को मंडी शहर में नहीं चलेंगे ऑटो, 1 दिन की हड़ताल पर रहेंगे 400 रिक्शा चालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details