मंडी: पूरे प्रदेश सहित मंडी जिले में भी कोविड वैक्सीन का तीसरा चरण 1 मई से शुरू नहीं हो पाएगा, क्योंकि वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन नहीं मिल पाई है. ऐसी स्थिति में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. तीसरे चरण की वैक्सीनेशन प्री रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही लगाई जाएगी.
वैक्सीन आते ही जनता को किया जायगा सूचित
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग टीकाकरण के लिए जिले में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होते ही इसकी सूचना दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके उपरांत 18 से 44 वर्ष के लिए विशेष टीकाकरण सत्र लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप से प्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वैक्सीन उपलब्ध होते ही स्लॉट सृजित हो जाएंगे और लोग अपना स्लॉट और समय बुक करके टीकाकरण करवा सकेंगे.