मंडी: सदर विकास खंड के तहत आने वाली ग्राम पंचायत धन्यारा (Gram Panchayat Dhanyara ) के पंचायत सचिव पर ग्राम सभा की बैठक (Gram Sabha meeting) में विकास कार्य न करवाने के आरोप लगे हैं, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पंचायत के ही एक शख्स ने ग्राम सभा की कार्रवाई को फेसबुक पर लाइव कर दिया.
जानकारी के अनुसार यह ग्राम सभा की बैठक पिछले कल यानी सोमवार 15 नवंबर को रखी गई थी. बैठक में सबसे पहले पंचायत के उपप्रधान लक्ष्मण दास ने पंचायत सचिव पर कार्य न करने के आरोप लगाए लक्ष्मण दास का आरोप था कि जो भी कार्य पंचायत मंजूर कर रही है उन्हें स्वीकृति के लिए पंचायत सचिव आगे नहीं भेज रहे हैं. जिसके चलते विकास के काम पंचायत में नहीं हो रहे हैं.
पंचायत सचिव पर लगते रहे आरोप, सचिव चबाते रहे च्युंगम - himachal today news
ग्राम पंचायत धन्यारा (Gram Panchayat Dhanyara ) के पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) पर ग्राम सभा की बैठक में विकास कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं. ऐसे में लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से उनकी पंचायत के सचिव को तुरंत प्रभाव से बदलने की मांग उठाई है. वहीं जब पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) पर आरोप लगाए जा रहे थे तो वह च्युंगम (Chewing gum) चबाते दिखे मानों उन्हें कोई असर ही न पड़ रहा हो.
इस पर पंचायत सचिव विशाल कुमार का कहना था कि खंड विकास अधिकारी के कार्यालय से जो कार्य अप्रूव हो रहे हैं उन्हें करवाया जा रहा है जिनकी अप्रूवल नहीं मिल रही उन्हें कैसे करवाएं. ऐसे में ग्राम सभा में उपस्थित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों और आम लोगों ने भी पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं जब लाईव कर रहे शख्स ने उपस्थित लोगों से पंचायत सचिव को बदलने की मांग के लिए अपने हाथ उठाने को कहा तो सभी ने इसमें अपनी सहमति जता दी. लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से उनकी पंचायत के सचिव को तुरंत प्रभाव से बदलने की मांग उठाई है. वहीं, इस दौरान पंचायत सचिव जिन पर आरोप लगाए जा रहे थे वह च्युंगम चबाते दिखे मानो उन्हें कोई प्रभाव ही न पड़ रहा हो.
वहीं, इस बारे में खंड विकास अधिकारी (Block Development Officer) सदर प्रियंका वर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में उनके पास अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है. वहीं ग्राम सभा की कार्रवाई की लिखित कॉपी भी अभी प्राप्त नहीं हुई है. लिखित में जो बातें आएंगी उनपर उसी हिसाब से आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें :हिम तेंदुए के लिए खतरा बन रहे हैं फेरल डॉग, सर्वे में हुआ खुलासा