मंडीःउपमंडल सुंदरनगर में नगर परिषद की लापरवाही सामने आई है. शिकायत के बाद भी एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली से घायल बैल को किनारे से नहीं हटाया गया.
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. जानकारी के अनुसार बैल के किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने से घायल कई घंटों सड़क पर बैठा रहा. शुक्रवार देर शाम स्थानीय लोगों व व्यपारियों ने घायल बैल का इलाज करावाकर गौशाला भिजवाया.