मंडी:ब्यास नदी में वीरभद्र सिंह की अस्थियां प्रवाहित की गई. इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन से घाट तक कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें कांग्रेस, भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने भाग लिया. कलश यात्रा में सदर मंडी से भाजपा विधायक अनिल शर्मा भी शामिल हुए. अनिल शर्मा अपने हाथों में कलश उठाकर ब्यास नदी के घाट तक गए. घाट पर शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल सेन ने हिमाचल के 6 बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभ्रद्र सिंह की अस्थियों को ब्यास नदी में प्रवाहित किया.
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत के दौरान सदर भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि उनकी राजनीति की शुरुआत वीरभद्र सिंह के समय हुई है. वीरभद्र सिंह का हिमाचल प्रदेश के साथ मंडी जिला के विकास में भी अहम योगदान रहा है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है. आने वाले समय में उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे.