हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट: हिमाचल प्रदेश के आशीष चौधरी ने जीता रजत पदक

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर निवासी आशीष चौधरी (Thailand Open International Boxing Tournament) का फाइनल मुकाबला शनिवार को कजाकिस्तान के बॉक्सर नूरबेक ओरलबे के साथ हुआ. इसमें कजाकिस्तान के बॉक्सर नूरबेक ओरलबे ने 0-5 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीता. प्रतियोगिता में आशीष चौधरी ने रजत पदक अपने नाम किया है.

thailand boxing tournament Ashish Chaudhary
हिमाचल प्रदेश के आशीष चौधरी ने जीता रजत पदक

By

Published : Apr 9, 2022, 7:19 PM IST

सुंदरनगर: थाईलैंड इंटरनेशनल ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट (Thailand Open International Boxing Tournament) में 81 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय बॉक्सिंग टीम के खिलाड़ी आशीष चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया है. शनिवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच आशीष चौधरी और कजाकिस्तान के बॉक्सर नूरबेक ओरलबे के मध्य हुआ. जिसमें कजाकिस्तान के बॉक्सर नूरबेक ओरलबे ने 0-5 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किया. प्रतियोगिता में आशीष चौधरी ने रजत पदक अपने नाम किया है.

जानकारी देते हुए आशीष चौधरी (Boxer Ashish Chaudhary) के बड़े भाई जॉनी चौधरी ने बताया कि आशीष को कजाकिस्तान के खिलाड़ी से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है. आशीष चौधरी को रजत पदक के साथ संतुष्ट रहना पड़ा है.

हिमाचल प्रदेश के आशीष चौधरी ने जीता रजत पदक

ओलंपिक में भी भारतीय टीम का रह चुके हैं हिस्सा: बता दें कि सुंदरनगर उपमंडल के जरल गांव के आशीष चौधरी इससे पहले टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर कई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेडल भी जीते हैं. भाई आशीष की मानें तो उनका मकसद ओलंपिक में भारतीय टीम के लिए मेडल जीतना है जिसके लिए वे लगातार अभ्यास कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के आशीष चौधरी ने जीता रजत पदक

ABOUT THE AUTHOR

...view details