मंडीः करसोग में मौसम खराब होने से बरसात जैसी धुंध पड़ी रही है. इस कारण वाहन चालकों को भी ड्राइविंग करते वक्त भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों की ठंड बढ़ने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण स्टोन फ्रूट की
प्रभावशाली छवि पर भी असर पड़ रहा है. बारिश और ठंड के कारण लोगों को काम करना मुश्किल हो गया है. लोगों को काम करते वक्त आग का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.