हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में बारिश से तापमान में भारी गिरावट, फिर लौटी ठंड से बढ़ी लोगों की परेशानी - करसोग में बारिश से तापमान में भारी गिरावट

करसोग में मौसम खराब होने से बरसात जैसी धुंध पड़ी रही है. इस कारण वाहन चालकों को भी ड्राइविंग करते वक्त भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

weather-news-in-karsog
करसोग में बारिश से तापमान में भारी गिरावट,

By

Published : Mar 8, 2020, 12:01 AM IST

मंडीः करसोग में मौसम खराब होने से बरसात जैसी धुंध पड़ी रही है. इस कारण वाहन चालकों को भी ड्राइविंग करते वक्त भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों की ठंड बढ़ने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण स्टोन फ्रूट की

प्रभावशाली छवि पर भी असर पड़ रहा है. बारिश और ठंड के कारण लोगों को काम करना मुश्किल हो गया है. लोगों को काम करते वक्त आग का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश भर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है. उधर मौसम विभाग के आंकड़े पर गौर करें तो प्रदेश भर में बीते 12 घण्टों में सामान्य से 389 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई हैं.

वहीं, अगले दो दिन मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है. इसके बाद 10 मार्च से मौसम फिर खराब होगा, ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

ये भी पढ़ेःशिमला में बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे, रिज पर लगा सैलानियों का तांता

ABOUT THE AUTHOR

...view details