सुंदरनगर:उपमंडल सुंदरनगर में 5 जनवरी को एक निजी आईटीआई के दो प्रशिक्षु 22 केवी की एचटी लाइन की चपेट में आने के मामले में तकनीकी शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके तहत संयुक्त निदेशक को बतौर जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.
मामले में जांच के आदेश
मामले में जांच करने के बाद विस्तृत जांच रिपोर्ट तकनीकी निदेशालय को सौंपी जाएगी. जांच में आने वाले तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुष्टि करते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने कहा कि शुक्रवार को घांघल में स्थित आईटीआई में करंट लगने से हुए हादसे में विभाग ने जांच बिठा दी है. उन्होंने कहा कि जांच का जिम्मा संयुक्त निदेशक को सौंपा गया है और मामले की जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
क्या था मामला :
बता दें कि जिला मंडी के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत घांघल में एक निजी आईटीआई के लैंटर पर धूप सेंकने गए तीन में से दो प्रशिक्षुओं के एचटी लाइन की चपेट में आ गए थे. मामले की सूचना तीसरे प्रशिक्षु ने आईटीआई प्रबंधन को दी. मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह और थाना प्रभारी राजकुमार ने मौके पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी गई.
हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. दोनों युवक प्रथम वर्ष इलेक्ट्रीकल के प्रशिक्षु हैं. मामले में आईटीआई प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ेंःमंडीः शहर के चौराहों पर साइन बोर्ड नहीं होने से पर्यटकों को हो रही है परेशानी