मंडी: हिमाचल प्रदेश को 2021 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा दिन रात मेहनत कर रहा है. 16 से 30 नवंबर तक प्रदेश भर में टीबी के नए रोगियों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक अभियान चलाया था जिसमें 775 नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी रोगियों को उपचार देना शुरू कर दिया है. टीबी अभियान में 15 दिनों के अभियान में कांगड़ा जिला में 158 मामले सामने आए हैं. मंडी जिला में 115, सोलन जिला में 91, कुल्लू जिला में 69, चंबा जिला में 65, बिलासपुर जिला में 65, ऊना जिला में 55, शिमला जिला में 53, सिरमौर जिला में 49, हमीरपुर जिला में 41, किन्नौर जिला में 13 और लाहौल-स्पीति जिला में 6 नए मामले सामने आए हैं.