हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

खबर का असर: डमसार में टैंक की मरम्मत का कार्य शुरू

By

Published : Sep 5, 2021, 3:50 PM IST

डमसार में टैंक की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. जर्जर हालत में पड़े इस टैंक को तोड़कर यहां पर नया टैंक बनाया जाएगा उसके बाद टैंक में पानी की सप्लाई की जाएगी.वहीं टैंक की मरम्मत होने से ग्रामीणों की समस्या का भी समाधान निकल गया है. अब लोगों को साफ पानी उपलब्ध होगा.

Tank repair work started in Damsar
डमसार में टैंक की मरम्मत का कार्य शुरू

मंडी: करसोग के तहत आने वाली थाच थर्मी पंचायत के डमसार में टैंक की मरम्मत का कार्य रविवार को शुरू हो गया है. करीब 26 साल पहले बना यह टैंक देखरेख के अभाव के चलते जर्जर अवस्था में था. जिस कारण विभाग ने जल भंडारण टैंक से थनाली को दी जा रही पेयजल सप्लाई लाइन को हटा दिया था और ग्रामीणों को डमसार नाला में पेयजल सोर्स से सीधे पानी की सप्लाई दी जा रही थी. ऐसे में बरसात के मौसम में बारिश के साथ नाले में बहकर आने वाली गंदगी नलों के माध्यम से लोगों के घरों में जा रही थी और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर थे. ग्रामीणों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया. जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एक दिन में ही टैंक की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.

जर्जर हालत में पड़े इस टैंक को तोड़ा जा रहा है. इसके बाद यहां पर नया टैंक बनाया जाएगा, जिसमें डमसार नाले में सोर्स से आने वाले पानी को डाला जाएगा. ब्लीचिंग पाउडर मिलाने के बाद फिर ग्रामीणों को पानी की सप्लाई दी जाएगी. यही नहीं सोर्स के समीप जो इनटेक टैंक बनाया गया है, उसे भी ऊंचाई वाली जगह पर बनाया जाएगा.

ममलेश्वर महादेव युवक मंडल के प्रधान युवराज ठाकुर का कहना है कि डमसार में जल भंडारण टैंक का कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए उन्होंने जल शक्ति विभाग का आभार प्रकट किया है. इसके साथ युवराज ठाकुर ने ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता के उठाने के लिए ईटीवी भारत का भी आभार व्यक्त किया है. एसडीओ दत्तराम का कहना है कि डमसार में जल भंडारण टैंक की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. अब जल्द ही कार्य को पूरा करने के बाद इसमें पानी की सप्लाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को प्राथमिकता के आधार पर तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि, डमसार में करीब कई साल पहले बने जल भंडारण टैंक की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी. स्थानीय जनता लगातार जल शक्ति विभाग से टैंक की मरम्मत करने के मामले को उठा चुकी थी, इसी साल 25 जून को भी पंचायत के माध्यम से जल शक्ति विभाग को जल भंडारण टैक की मरम्मत का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन विभाग ने टैंक की मरम्मत न कर पानी की लाइन को टैंक से हटा कर डमसार नाले पर सोर्स से थनाली गांव की सीधे सप्लाई जोड़ दी. जिसके चलते ग्रामीण दूषित पानी पीने के लिए मजबूर थे.

ये भी पढ़ें:देश के विभाजन की गवाह है शिमला की ये इमारत, यहीं तैयार हुआ था आजादी का ड्राफ्ट

ये भी पढ़ें:मंडी में खुला प्रदेश का पहला सरकारी क्षेत्र का आदर्श नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र, CM ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details