मंडी: करसोग के तहत आने वाली थाच थर्मी पंचायत के डमसार में टैंक की मरम्मत का कार्य रविवार को शुरू हो गया है. करीब 26 साल पहले बना यह टैंक देखरेख के अभाव के चलते जर्जर अवस्था में था. जिस कारण विभाग ने जल भंडारण टैंक से थनाली को दी जा रही पेयजल सप्लाई लाइन को हटा दिया था और ग्रामीणों को डमसार नाला में पेयजल सोर्स से सीधे पानी की सप्लाई दी जा रही थी. ऐसे में बरसात के मौसम में बारिश के साथ नाले में बहकर आने वाली गंदगी नलों के माध्यम से लोगों के घरों में जा रही थी और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर थे. ग्रामीणों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया. जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एक दिन में ही टैंक की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.
जर्जर हालत में पड़े इस टैंक को तोड़ा जा रहा है. इसके बाद यहां पर नया टैंक बनाया जाएगा, जिसमें डमसार नाले में सोर्स से आने वाले पानी को डाला जाएगा. ब्लीचिंग पाउडर मिलाने के बाद फिर ग्रामीणों को पानी की सप्लाई दी जाएगी. यही नहीं सोर्स के समीप जो इनटेक टैंक बनाया गया है, उसे भी ऊंचाई वाली जगह पर बनाया जाएगा.
ममलेश्वर महादेव युवक मंडल के प्रधान युवराज ठाकुर का कहना है कि डमसार में जल भंडारण टैंक का कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए उन्होंने जल शक्ति विभाग का आभार प्रकट किया है. इसके साथ युवराज ठाकुर ने ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता के उठाने के लिए ईटीवी भारत का भी आभार व्यक्त किया है. एसडीओ दत्तराम का कहना है कि डमसार में जल भंडारण टैंक की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. अब जल्द ही कार्य को पूरा करने के बाद इसमें पानी की सप्लाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को प्राथमिकता के आधार पर तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.