हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जल जीवन मिशन के तहत हर घर में होगा नल और जल, सुंदरनगर में 60 करोड़ के कार्य प्रगति पर - 32 करोड़ की योजनाओं के कार्य शुरू सुंदरनगर

उपमंडल सुंदरनगर में 'जल जीवन मिशन' के तहत किए जाने वाले लगभग 32 करोड़ की योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं. बताया जा रहा है कि 37 हजार 489 घरों को पानी का नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी.

सुंदरनगर
Sundernagar

By

Published : Jul 29, 2020, 2:33 PM IST

सुंदरनगर:केंद्र सरकार की 'जल जीवन मिशन' के तहत अब हर घर में नल और जल उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. उपमंडल सुंदरनगर में जल शक्ति विभाग ने 60 करोड़ की राशि के कार्य प्रगति पर हैं.

सुंदरनगर के जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता ई. अनिल वर्मा ने बताया कि 'जल जीवन मिशन' के तहत प्रदेश में कई कार्य प्रगति पर हैं, जिसमें से जिला अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने बताया कि जल शक्ति डिवीजन सुंदरनगर के अंतर्गत लगभग 32 करोड़ की योजनाओं पर कार्य जारी है और लगभग 27 करोड़ की नौ योजनाओं को स्वीकृति मिली है.

वीडियो

अनिल वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 37 हजार 489 घरों को नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी, जिसमें इस साल 31 मार्च तक 2 हजार 201 लोगों को पानी के कनेक्शन दे दिए गए हैं. इस साल लगभग 8 हजार लोगों को पानी के कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है.

अधिशासी अभियंता ई. अनिल वर्मा ने कहा कि 'जल जीवन मिशन' के तहत मार्च 2022 तक ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में नल व जल प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि हम लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही ये टारगेट पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सोलन में मिला खून से लथपथ यूपी निवासी का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details