हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर बस स्टैंड पर नशेड़ी, जानें पुलिस को क्या मिला - syringes found at Sundernagar bus stand

सुंदरनगर बस अड्डा परिसर नशेड़ियों का अड्डा बन गया (Addicts at Sundernagar Bus Stand)है. बस अड्डा परिसर में यात्रियों के बैठने के लिए बनाए गए बेंच के नीचे से शुक्रवार को चिट्टा के लिए इस्तेमाल की गई इंजेक्शन की दर्जनों सिरिंज (syringes found at Sundernagarr bus stand) मिलने से हड़कंप मच गया.जब सफाई कर्मचारी दोपहर को झाड़ू लगाकर परिसर की सफाई कर रहा था तो बेंच के नीचे से बड़ी संख्या में यह बरामद की गई.सिरिंज के साथ ही चिट्टा के लिए इस्तेमाल किया गया सिल्वर फॉल भी मिला.

syringes found at Sundernagar  bus stand
सुंदरनगर बस अड्डा परिसर बना नशेड़ियों का अड्डा

By

Published : Dec 31, 2021, 8:14 PM IST

सुंदरनगर : सुंदरनगर बस अड्डा परिसर नशेड़ियों का अड्डा बन गया (Addicts at Sundernagar Bus Stand)है. बस अड्डा परिसर में यात्रियों के बैठने के लिए बनाए गए बेंच के नीचे से शुक्रवार को चिट्टा के लिए इस्तेमाल की गई इंजेक्शन की दर्जनों सिरिंज (syringes found at sunder nagar bus stand) मिलने से हड़कंप मच गया.जब सफाई कर्मचारी दोपहर को झाड़ू लगाकर परिसर की सफाई कर रहा था तो बेंच के नीचे से बड़ी संख्या में यह बरामद की गई.सिरिंज के साथ ही चिट्टा के लिए इस्तेमाल किया गया सिल्वर फॉल भी मिला.

मामला बस अड्डा प्रबंधन के संज्ञान में आया तो उन्होंने सुंदरनगर थाना में इस बारे सूचना दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में सफाई कर्मी का बयान भी दर्ज किया. वहीं , पुलिस बस स्टैंड परिसर में लगे सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच रही. बताया जा रहा है कि रात के समय यहां नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है. थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही. अभी यह साफ नहीं है कि बरामद की गई सिरिंज का इस्तेमाल नशे के लिए किया गया या नहीं.

ये भी पढ़ें : Year Ender 2021: इस साल फूल कारोबार से महका हिमाचल, केसर और हींग की खेती ने भी बढ़ाई शोभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details