हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MANDI POISONOUS LIQUOR CASE: ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब सुंदरनगर के शहरी क्षेत्रों में भी मिली संदिग्ध शराब की बोतलें - illicit liquor trade in sundernagar

सुंदरनगर उपमंडल में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत होने के बाद भी संदिग्ध शराब बिकने का सिलसिला थमा नहीं है. शुक्रवार (illegal liquor bottles found in sundernagar) को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 चांगर के नरेश चौक पर स्थित वर्षा शालिका में 4 बोतलें संदिग्ध शराब की बरामद हुई. बरामद देशी शराब की बोतलों पर भी वीआरवी फूल्स का मार्का अंकित है, जिसे पीने से कथित तौर पर 7 लोगों की मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही है.

illegal liquor bottles found in sundernagar
सुंदरनगर के शहरी क्षेत्रों में भी मिली संदिग्ध शराब की बोतलें

By

Published : Jan 21, 2022, 5:53 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में जहरीली शराब (MANDI POISONOUS LIQUOR CASE) से 7 लोगों की मौत होने के बाद भी संदिग्ध शराब बिकने का सिलसिला थमा नहीं है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला शुक्रवार को नगर परिषद सुंदरनगर क्षेत्र में भी सामने आया है. जहां नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित वर्षा शालिका नरेश चौक में 4 बोतलें देशी संदिग्ध शराब की बरामद हुई हैं.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर परिषद (illegal liquor bottles found in sundernagar)क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 चांगर के नरेश चौक पर स्थित वर्षा शालिका में 4 बोतलें संदिग्ध शराब की बरामद हुई. बरामद देशी शराब की बोतलों पर भी वीआरवी फूल्स का मार्का अंकित है, जिसे पीने से (illicit liquor trade in sundernagar) कथित तौर पर 7 लोगों की मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी भी शहरी क्षेत्र में शराब माफिया का अवैध शराब बेचने का धंधा निरंतर जारी होने के सबूत मिले हैं.

संदिग्ध वीआरवी फूल्स मार्का की बोतलों के मिलने से यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र में अभी भी अवैध रूप से शराब की बोतल की सप्लाई डोर टू डोर की जा रही है. शहरी क्षेत्र में इस प्रकार से संदिग्ध देशी शराब की बोतलें मिलने से लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस प्रकार से इस शराब की सप्लाई सलापड़-कांगू क्षेत्र में की गई है.

वहीं, अब शहरी क्षेत्रों में भी संदिग्ध शराब की सप्लाई धड़ल्ले से की गई है. मामले को लेकर एसडीम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Charas recovered in Kullu:चोहकी में 1 किलो 221 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details