हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी कांग्रेस में गुटबाजी! आश्रय शर्मा के समर्थकों ने प्रतिभा सिंह पर बोला हमला - congress leader attack mandi mp

मंडी से कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह के बयान पर आश्रय शर्मा के समर्थकों (aashray sharma supporters on pratibha singh) ने पलटवार किया है. पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस संजीव गुलेरिया और पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सराज जगदीश रैडी ने जारी (congress leader attack mandi mp) प्रेस नोट में प्रतिभा सिंह को अति महत्वकांक्षी और स्वयंभू नेताओं से दूर रहने की नसीहत दी है.

AASHRAY SHARMA ON PRATIBHA SINGH
प्रतिभा पर भड़के आश्रय के समर्थक

By

Published : Jan 30, 2022, 12:37 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 12:47 PM IST

मंडी:कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह के बयान पर मंडी में सियासी घमासान मचा हुआ है. आश्रय शर्मा समर्थकों ने प्रतिभा सिंह के बयान पर पलटवार किया है. इससे पहले प्रतिभा सिंह के बयान पर आश्रय शर्मा (aashray sharma on pratibha singh) ने भी प्रतिक्रिया दी थी.

आश्रय शर्मा के समर्थकों ने प्रेस नोट जारी करके अपने मन की भड़ास निकाली (aashray sharma supporters on pratibha singh) है. पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस संजीव गुलेरिया और पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सराज जगदीश रैडी ने जारी प्रेस नोट में प्रतिभा सिंह को अति महत्वकांक्षी और स्वयंभू नेताओं से दूर रहने की नसीहत दी है.

मीडिया को जारी प्रेस नोट (congress leader attack mandi mp) में इन्होंने लिखा है कि सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रतिभा सिंह की जीत के लिए मेहनत की है. परंतु कुछ अति महत्वाकांक्षी नेता अपने स्वार्थ के लिए सांसद को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं और सांसद के दौरे के दौरान गुटबाजी को हवा देने का प्रयास भी, इन्हीं स्थानीय नेताओं ने अपने निजी राजनीतिक हित के लिए किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश महासचिव आश्रय शर्मा और दिग्गज नेता पंडित सुखराम ने राहुल गांधी के कहने पर विषम परिस्थितियों में सत्ता का त्याग कर भाजपा का मुकाबला आम लोकसभा चुनावों में किया और अब उपचुनावों में प्रतिभा सिंह के लिए भी अपने समर्थकों को उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया. प्रचार के दौरान तो प्रतिभा सिंह ने ही खुले मंच से कहा था कि आश्रय शर्मा और सुखराम परिवार का पूरा सहयोग उनको मिल रहा है. परंतु कुछ स्थानीय नेताओं को पार्टी में एकता रास नहीं आई है और उन्होंने सांसद प्रतिभा सिंह को गलत फीडबैक दी है.

संजीव गुलेरिया और सराज जगदीश रैडी ने कहा कि इनमें से कुछ लोग तो ऐसे हैं, जिन्होंने उपचुनाव में अपने गृह क्षेत्र का मुंह तक नहीं देखा और जीत के बाद मात्र श्रेय लेने ही सामने आए. उन्होंने कहा की हमें खेद है कि जब आश्रय शर्मा (congress leader attack mandi mp) कोरोना से जूझ रहे हैं और पंडित सुखराम ऑपरेशन के बाद अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं, ऐसे मौके पर भी कुछ स्वयंभू और स्वघोषित उम्मीदवारों को राजनीति ही सूझ रही है.

कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का चयन हाईकमान करेगी और जो भी प्रत्याशी कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी चुनेंगी, उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सब एकजुटता से लड़ेंगे. उन्होंने सांसद प्रतिभा सिंह को ऐसे अति महत्वाकांक्षी और पार्टी के लिए नुकसानदेह नेताओं से परहेज रखने का आग्रह है.

ये भी पढ़ें: शिमला में दो जगह भीषण अग्निकांड, 1 व्यक्ति झुलसा...लाखों का नुकसान

Last Updated : Jan 30, 2022, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details