मंडी: जिला में होम क्वारंटाइन में रह रहे सभी परिवारों को होम डिलीवरी सेवा के जरिए जरूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है. प्रशासन ने इसके लिए हर उपमंडल में पुख्ता इंतजाम किए हैं. पंचायतों व शहरी निकायों को सर्व वालंटीयर और अन्य स्वयंसेवियों की मदद से उन परिवारों की सभी जरूरतों का ख्याल रखने को कहा गया है. संबंधित एसडीएम ने भी उनकी मदद के लिए और होम डिलीवरी के जरिए जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए हेल्पलाईन नंबर लोगों से साझा किए हैं.
अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि लोग जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं. लोग जरूरी सामान की आपूर्ति और अन्य जरूरतों के लिए संबंधित उपमंडल के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. आशुतोष गर्ग ने मंडी जिलावासियों से होम क्वारंटाइन का पालन कर रहे सभी परिवारों की आगे बढ़कर मदद करने का आग्रह किया.
डीसी ने कहा कि जब इन परिवारों ने पूरे समुदाय की भलाई के लिए खुद को होम क्वारंटाइन में सीमित किया है, तब समाज की भी उनके प्रति जिम्मेदारी बनती है. जरूरी है कि हम सब उनकी रोजमर्रा के कामों से जुड़ी मदद को आगे आएं. गांव में पशुओं के चारे की चिंता हो या फसल के अन्य काम हो, इसके लिए आस-पड़ोस व पंचायत सहायता करें. उन्हें घर-द्वार पर सभी जरूरी सेवाएं व सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं. हम हेाम क्वारंटाइन का ठीक से पालन तय बनाने में सहयोगी बनें.
सब मिलकर कोरोना को हराएंगे