हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

होम क्वारंटाइन परिवारों को घरों तक पहुंचाया जा रहा जरूरी सामान, हेल्पलाइन नंबर जारी

अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि लोग जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं. लोग जरूरी सामान की आपूर्ति और अन्य जरूरतों के लिए संबंधित उपमंडल के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. आशुतोष गर्ग ने मंडी जिलावासियों से होम क्वारंटाइन का पालन कर रहे सभी परिवारों की आगे बढ़कर मदद करने का आग्रह किया.

mandi dc office
मंडी उपायुक्त कार्यालय

By

Published : May 8, 2020, 10:20 AM IST

मंडी: जिला में होम क्वारंटाइन में रह रहे सभी परिवारों को होम डिलीवरी सेवा के जरिए जरूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है. प्रशासन ने इसके लिए हर उपमंडल में पुख्ता इंतजाम किए हैं. पंचायतों व शहरी निकायों को सर्व वालंटीयर और अन्य स्वयंसेवियों की मदद से उन परिवारों की सभी जरूरतों का ख्याल रखने को कहा गया है. संबंधित एसडीएम ने भी उनकी मदद के लिए और होम डिलीवरी के जरिए जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए हेल्पलाईन नंबर लोगों से साझा किए हैं.

अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि लोग जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं. लोग जरूरी सामान की आपूर्ति और अन्य जरूरतों के लिए संबंधित उपमंडल के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. आशुतोष गर्ग ने मंडी जिलावासियों से होम क्वारंटाइन का पालन कर रहे सभी परिवारों की आगे बढ़कर मदद करने का आग्रह किया.

वीडियो

डीसी ने कहा कि जब इन परिवारों ने पूरे समुदाय की भलाई के लिए खुद को होम क्वारंटाइन में सीमित किया है, तब समाज की भी उनके प्रति जिम्मेदारी बनती है. जरूरी है कि हम सब उनकी रोजमर्रा के कामों से जुड़ी मदद को आगे आएं. गांव में पशुओं के चारे की चिंता हो या फसल के अन्य काम हो, इसके लिए आस-पड़ोस व पंचायत सहायता करें. उन्हें घर-द्वार पर सभी जरूरी सेवाएं व सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं. हम हेाम क्वारंटाइन का ठीक से पालन तय बनाने में सहयोगी बनें.

सब मिलकर कोरोना को हराएंगे

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को हम सब मिलकर हराएंगे. संकट के समय में जरूरी सावधानियों का ठीक तरीके से पालन करने में एक दूसरे की मदद कर हम इस लड़ाई में विजयी होंगे. आशुतोष गर्ग ने बताया कि मंडी जिला में अब बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों के साथ-साथ उनके घर में रह रहे सभी सदस्यों को भी 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य किया गया है.

प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के खतरे से पूरे समुदाय-समाज की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में जरूरी है कि जब बाहरी राज्यों एवं अन्य रेड जोन से आए लोग व उनका परिवार होम क्वारंटाइन में हैं, तब आस पड़ोस व समाज उनकी मदद को आगे आएं.

इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

बल्ह 9418048236
सदर मंडी 8894226207 7018030861
करसोग 9816240225 9817039278
जोगिंदरनगर 7876224450 01908-223895
सरकाघाट 8629880797
धर्मपुर 8091055548
पधर 9418030373
थुनाग 9418061012
सुंदरनगर 7018257960
गोहर 01907-250262 9817210200 8219719495
बालीचौकी 8219391583

इसके अलावा जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 या 1905-226201, 202, 203 और 204 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details