सुंदरनगरःउपमंडल सुंदरनगर के अधिकतर वार्ड में नगर परिषद की ओर से स्थापित किए गए भूमिगत कूड़ेदान लोगों को सुविधा देने के बजाए परेशानी का कारण बने हुए हैं. इस कूड़ेदानों के समय पर खाली नहीं होने से इनके आसपास गंदगी का ढेर जमा हो रहा है. नगर परिषद के चांगर वार्ड में गंदगी का आलम सरेआम देखा जा सकता है.
यहां पर भूमिगत कूड़ेदान कचरे से भरे पड़ें हैं और अब लोग कचरा इन कूड़ेदानों के बाहर ही फैंक रहे हैं. जिससे गंदगी आलम छाया हुआ है. हालात ये है कि अब इस क्षेत्र से होकर गुजरना भी आम जनता के लिए बहुत मुश्किल हो गया है, लेकिन नगर परिषद के ठेकेदार समय पर भूमिगत बने कूड़ेदान को खाली नहीं कर रहे हैं.
चांगर वार्ड के निवासियों का कहना है कि अगर नगर परिषद के ठेकेदार भूमिगत बने कूड़ेदान को समय-समय पर खाली करते रहे तो कूड़ेदान के बाहर गंदगी नहीं फैलेगी, लेकिन ठेकेदार के मनमानी रवैया से आम जनता को परेशानी सहनी पड़ रही है. उधर, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया का कहना है कि जल्द ही इस क्षेत्र के ठेकेदार से जवाब तलब किया जाएगा और अगर समय पर भरे कूड़ेदान नहीं उठाएंगे तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.