हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर पुलिस की बेलगाम वाहन चालकों पर कार्रवाई, वसूला 9300 रुपये जुर्माना - मंडी न्यूज

सुंदरनगर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 69 चालान किए हैं. इनमें ई-चालान के माध्यम से 35, बिना लाइसेंस 2, बिना सीट बेल्ट 22, बिना हेलमेट 9, लापरवाही से वाहन चलाने पर एक, आदेशों की अवेहलना पर 3, बिना वर्दी 2 और कोटपा एक्ट के अंतर्गत 3 चालान कर नौ हजार तीन सौ रूपये जुर्माना वसूला है.

Sundernagar Police recovers 9300 rupees fine
सुंदरनगर पुलिस

By

Published : Oct 6, 2020, 6:25 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी में सुंदरनगर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 69 चालान किए हैं. पुलिस ने चालान कर 9300 रुपयों की राशि बतौर जुर्माना वसूल की है.

इनमें ई-चालान के माध्यम से 35, बिना लाइसेंस 2, बिना सीट बेल्ट 22, बिना हेलमेट 9, लापरवाही से वाहन चलाने पर एक, आदेशों की अवेहलना पर 3, बिना वर्दी 2 और कोटपा एक्ट के अंतर्गत 3 चालान कर नौ हजार तीन सौ रुपये जुर्माना वसूला है.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि कर कहा कि कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन खुलने के बाद सड़कों पर वाहनों की तादाद भी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वाहन चालकों के नियमों की अवेहलना करने की शिकायतें भी थाने में प्राप्त हो रही थी.

गुरबचन सिंह ने बताया कि एसपी मंडी के दिशा निर्देशानुसार पुलिस थाना सुंदरनगर टीम ने कार्रवाई करते हुए 69 चालकों के नियमों की अवेहलना करने पर चालान काटे हैं. उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details