सुंदरनगर/मंडी: पुलिस थाना सुंदरनगर (Police Station Sundernagar) के तहत लाखों के गहने चोरी मामले में पुलिस द्वारा जांच के दौरान चोरीशुदा गहनों को बरामद कर लिया गया है. वहीं, मामले में अब पुलिस द्वारा भोजपुर बाजार के स्वर्णकार को चोरी के गहने खरीदने को लेकर जांच में थाना तलब किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी स्वर्णकार को सीआरपीसी की धारा 41-ए के तहत नोटिस थमा दिया गया है.
मामले में रविवार को पुलिस थाना सुंदरनगर के जांच अधिकारी (Investigating Officer of Police Station Sundernagar) एएसआई राकेश के नेतृत्व में टीम द्वारा स्वर्णकार की दुकान में दबिश देकर गहनों को भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस द्वारा अब स्वर्णकार से भी जांच अमल में लाई जा रही है. जांच में आरोपी द्वारा स्वर्णकार को लाखों रुपयों के गहने मात्र 16 हजार में बेचने का खुलासा हुआ है.
बता दें कि बीते रोज सुंदरनगर के महामाया मंदिर के पुजारी प्रेम प्रकाश ने पुलिस थाना में उसके घर पर रखे लगभग 2 लाख के एक मंगलसूत्र, टॉप्स और चाक चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया था. आरोपी इसके अलावा अपने साथ लगभग 2 हजार रुपये नकद, एटीएम और पैन कार्ड भी ले गया था. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरीशुदा गहनों को सुंदरनगर के मुख्य बाजार भोजपुर के एक जौहरी को बेचने की बात भी सामने आई, जिसके बाद स्वर्णकार की दुकान में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर गहनों को बरामद कर लिया गया है.