हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ढाबा मालिक के लाखों रुपए चोरी करने वाला आरोपी UP से गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला - सुंदरनगर चोरी मामला

एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित हराबाग में एक ढाबा मालिक के लाखों रुपए लेकर भागे आरोपी को पकड़ लिया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि थाना सुंदरनगर के तहत एक आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 और 457 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Sundernagar police arrested thief from UP
चोरी गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2021, 7:17 PM IST

सुंदरनगर :पुलिस ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित हराबाग में एक ढाबा मालिक के लाखों रुपए लेकर भागे आरोपी को पकड़ लिया है. जांच में पुलिस थाना सुंदरनगर की ओर से तुरंत कार्रवाई अमल में लाई गई.

इसके लिए एएसआई देवराज के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया था. इसके बाद दोनों टीमों ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी. इसके अलावा एक पुलिस टीम ने लुधियाना और एक टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी.

वीडियो

पुलिस ने आरोपी से चोरी की हुई रकम वसूली

वहीं, बीती 13 फरवरी को आरोपी अपने घर पर पहुंचा और पुलिस ने उसे दबोच लिया. मामले में आरोपी से चोरी की हुई रकम से एक लाख 13 हजार 350 रुपए बरामद कर लिए हैं.

आरोपी को 6 दिन का पुलिस रिमांड

आरोपी की शिनाख्त हीरा लाल(50) गांव लुनीया पूर्वा तहसील कर्नलगंज जिला गौंडा उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है. मामले में आरोपी को पुलिस ने सुंदरनगर न्यायालय में नियमानुसार पेश किया. जहां से न्यायालय ने आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

UP से किया गिरफ्तार

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि थाना सुंदरनगर के तहत एक आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 और 457 के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी को उसके घर उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि आरोपी से क्षेत्र में अन्य मामलों में चोरी करने को लेकर भी कड़ी पुछताछ अमल में लाई जाएगी.


ये भी पढ़ेंः-सावधान! तेजी से फैल रहा साइबर अपराध, विभिन्न राज्यों में फैले ठगों के तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details