हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में अब गाड़ी पार्क करने के लगेंगे पैसे, वाहन चालको कों जेब करनी होगी ढीली - सुदंरनगर में पेड पार्किंग

सुदंरनगर में पेड पार्किंग की व्यवस्था होगी. नगर परिषद सुंदरनगर लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस चौक से लेकर पुराना बस स्टेंड तक जल्द ही पार्किंग शुल्क तय करेगा.

sundernagar paid parking

By

Published : Sep 20, 2019, 2:18 PM IST

सुंदरनगरः जिले मंडी के सुदंरनगर में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने वालो को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि अब लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस चौक से लेकर पुराना बस स्टेंड पार्किंग पेड होगी. इसके लिए नगर परिषद जल्द ही पार्किंग शुल्क तय कर लोगों से पार्किंग शुल्क वसूलेगा. नए पार्किंग स्थल पर कार और बाइक को पार्क करने के लिए अलग-अलग स्थान चुने गए हैं.

वाहनों के लिए चुने गए स्थानों के अनुसार ही गाड़ी को पार्क करना होगा. सड़क किनारे बनाए गए पार्किंग स्थल पर वाहन मालिक से घंटे के हिसाब से पार्किंग फीस वसूली जाएगी. पेड पार्किंग होने से इस जगह पर वाहन मालिकों की मनमर्जी से भी छुटकारा मिलेगा.

मौजूदा समय में बिना फीस पार्किंग होती है गाड़ियां

वर्तमान समय में लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड तक सड़क किनारे वाली जगह पर पहले बिना पार्किंग फीस के वाहन पार्क किए जाते हैं. मंडी और बिलासपुर को डयूटी जाने वाले कर्मचारी सुबह के समय एनएच सड़क किनारे अपनी गाड़ी पार्क करके चले जाते हैं और जब शाम को वापस आ कर गाड़ी को निकालते हैं.

यही नहीं भोजपुर बाजार के दुकानदार भी सुबह से लेकर शाम तक इस पार्किंग स्थल पर अपनी गाड़ी पूरा दिन खड़ी करके रखते हैं. ऐसे में बाजार आने वाले लोगों का पार्किंग में जगह तक नसीब नहीं होती और चालान का सामना करना पड़ता है.

वीडीयो.

10 से 50 रुपये तक हो सकता है पार्किंग शुल्क

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड तक बनाए पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करने के लिए घंटे के हिसाब से वाहन मालिक को शुल्क अदा करना पड़ेगा. नगर परिषद ने अभी पार्किंग फीस को अंतिम रूप नहीं दिया है, लेकिन इसका खाका तैयार कर लिया गया है. खाके के मुताबिक पार्किंग फीस 10 रुपये से 50 रुपये तक हो सकती है. यह पार्किंग फीस घंटे के हिसाब से वाहन मालिक से वसूली जाएगी.

जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि सुदंरनगर में पेड पार्किंग की जाएगी. जिसमें लोगों को सुविधा भी दी जाएगी और इससे जाम की समस्या पर काबू पाने में मदद मिलेगी. लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड तक पार्किंग बनकर तैयार हो गई है. इस पार्किंग स्थल को पेड किया जाएगा. आने वाले दिनों में नगर परिषद की बैठक में पार्किंग के लिए निर्धारित शुल्क पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.

वहीं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड तक पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया है. यह पार्किंग स्थल बनने से शहर के लोगों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही ये पार्किंग स्थल लोगों को समर्पित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मंडी में 4 से 6 अक्टूबर तक छोटी काशी महोत्सव, कार्यक्रम में दिखेगी इतिहास, कला व संस्कृति की झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details