मंडी :हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 379 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामले में सुंदरनगर के विधायक व प्रदेश बीजेपी महामंत्री राकेश जम्वाल के चचेरे चाचा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
रणदीप जम्वाल बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे और पिछले कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे. वहीं, उसके बाद बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ भेज दिया था. जहां उनका उपचार चल रहा था. वहीं, बताया जा रहा है कि देर रात परिजन उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ से सुंदरनगर घर लाए थे. वहीं, मंगलवार सुबह 5 बजे उन्होंने घर पर अंतिम सांस ली.