सुंदरनगर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर (Sundernagar Former MLA Sohan Lal Thakur) ने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक बीते 4 सालों में कोई नया विकास कार्य करने में पहल नहीं कर पाए हैं. पुराने कार्यों का रेनोवेशन, जीर्णोद्धार और मरम्मत कार्यों का उद्घाटन कर जनता को भ्रमित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में यह नई परंपरा शुरू की गई है. हाल ही में बटवाड़ा में उठाओ पेयजल योजना, यह योजना पहले से लोगों को पानी सप्लाई कर रही है, अब जल शक्ति विभाग ने इसका उद्घाटन करवा दिया. जबकि यह योजना कांग्रेस के कार्यकाल से ही बनकर तैयार हो चुकी थी. ऐसे ही सलापड़ में पहले से बने हुए विद्युत विभाग के सब स्टेशन का हाल है. पहले से बने हुए सब स्टेशन की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य क्या किया की विधायक महोदय रिबन काटकर उद्घाटन करने चले आए.
ऐसा ही उद्घाटन एसडीएम ऑफिस के जीर्णोद्धार नवीनीकरण कार्य का भी हुआ. इसके उपरांत पुरानी लगी उद्घाटन पट्टिका हटा दी गई और अधिकारियों ने भी नए-नए कारनामे दिखाए. अधिकारी भी कार्यकर्ताओं की तर्ज पर कार्य करने में निपुण हैं.
पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने (Former MLA Sohan Lal Thakur) कहा कि भाजपा के विधायक विकास के नाम से ऐसे ही कार्यों का झूठा श्रेय लेकर (Congress leader targeted Jairam government) जनता को भ्रमित करने पर कोई चूक नहीं करते. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में प्रदेश सरकार जहां महंगाई रोकने में नाकाम रही है वहीं, बेरोजगारी भी प्रदेश में चरम सीमा पर पहुंच गई है.
उन्होंने कहा कि (Mandi Congress accuses BJP) आज सुंदरनगर की हालत सब देख रहे हैं. भाजपा के कार्यकताओं के विकास के अलावा व्यापारी, कारोबारी और बेरोजगार सभी महंगाई से परेशान है और भाजपा के नेता विकास के नाम पर पुराने कार्यों के उद्घाटन कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में (Himachal Assembly Election 2022) प्रदेश की जनता इनके कारनामों का हिसाब ले लेगी और भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी.
ये भी पढे़ं :भारत योग यात्रा: साइकिल से भारत भ्रमण कर रहे मुकेश सेन पहुंचे नाहन, लोगों को दे रहे खास संदेश