हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर भाजपा ने पूर्व PM अटल बिहारी को किया याद, विधायक राकेश जम्वाल कार्यक्रम में रहे मौजूद - atal bihari vajpayee tribute sundernagar

सुंदरनगर के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Sundernagar BJP tribute to atal bihari vajpayee
अटल बिहारी जयंती सुंदरनगर

By

Published : Dec 25, 2019, 6:09 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में बुधवार को भाजपा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. यह कार्यक्रम सुंदरनगर के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित किया गया जिसमें विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने की. इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर राकेश जम्वाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के हिमाचल प्रेमी और एक कुशल राजनितिज्ञ थे.

वीडियो रिपोर्ट

राकेश जम्वाल ने कहा कि देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का देश के लिए एक अहम योगदान रहा है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में बन रही रोहतांग टनल का नाम अटल के नाम पर रखने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है. राकेश जम्वाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल प्रदेश को अपना घर मानते थे.

राकेश जम्वाल ने कहा कि हमें अटल जी के दिखाए गए रास्ते का अनुशरण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अटल सिर्फ एक राष्ट्रीय नेता ही नहीं व्यक्तिगत तौर पर एक सह्दय कवि के रूप में भी लोगों के दिलों में हमेशा राज करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details