सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में बुधवार को भाजपा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. यह कार्यक्रम सुंदरनगर के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित किया गया जिसमें विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने की. इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर राकेश जम्वाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के हिमाचल प्रेमी और एक कुशल राजनितिज्ञ थे.
राकेश जम्वाल ने कहा कि देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का देश के लिए एक अहम योगदान रहा है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में बन रही रोहतांग टनल का नाम अटल के नाम पर रखने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है. राकेश जम्वाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल प्रदेश को अपना घर मानते थे.
राकेश जम्वाल ने कहा कि हमें अटल जी के दिखाए गए रास्ते का अनुशरण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अटल सिर्फ एक राष्ट्रीय नेता ही नहीं व्यक्तिगत तौर पर एक सह्दय कवि के रूप में भी लोगों के दिलों में हमेशा राज करते रहेंगे.