सुंदरनगर: कोरोना काल के बीच सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र में 6 दिन में कंटेनमेंट जोन खोलने के मामले पर पूर्व विधायक एवं सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है. उन्होंने इस प्रकार से मात्र 6 दिनों में कंटेनमेंट जोन को खोलने से लोगों को खतरे में डालने के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार इस कोरोना काल में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कर रही है. वहीं, दूसरी ओर सुंदरनगर में इन नियमों का उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शहर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों को दरकिनार कर मात्र 6 दिनों में ही कंटेनमेंट जोन को खोल दिया गया है.
सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से खोल दिया है और सिर्फ एक गली को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से गलियों को कंटेनमेंट जोन बनाना पहली बार देश व प्रदेश में हुआ है. सोहनलाल ठाकुर ने इस प्रकार से मात्र 6 दिनों में कंटेनमेंट जोन को खोलने से लोगों को खतरे में डालने के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.