मंडी:हिमाचल प्रदेश में सड़को पर आवारा पशुओं की संख्या इस कदर बढ़ चुकी है कि चालकों के लिए वाहन चलाना किसी भी खतरे से कम नहीं है. शुक्रवार को सुंदरनगर के हराबाग में नेशनल हाईवे-21 पर आवारा मवेशी को बचाने के चक्कर में एक ट्रक हाईवे पर पलट गया. जिसमें चालक और परिचालक घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार सेब से भरा एक ट्रक कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था. हराबाग में सड़क पर खड़े मवेशी को बचाते हुए वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. अनियंत्रित ट्रक ने एक अन्य ट्रक को भी चपेट में ले लिया. हादसे में यूपी ट्रक सवार चालक व परिचालक को चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.