हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हराबाग में मवेशी को बचाते हुए सेब से भरा ट्रक पलटा, चालक-परिचालक घायल - सुंदरनगर

सुंदरनगर के हराबाग में नेशनल हाईवे-21 पर आवारा मवेशी को बचाने के चक्कर में एक ट्रक हाईवे पर पलट गया. जिसमें चालक और परिचालक घायल हो गए.

truck full of apples overturned

By

Published : Aug 23, 2019, 5:38 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश में सड़को पर आवारा पशुओं की संख्या इस कदर बढ़ चुकी है कि चालकों के लिए वाहन चलाना किसी भी खतरे से कम नहीं है. शुक्रवार को सुंदरनगर के हराबाग में नेशनल हाईवे-21 पर आवारा मवेशी को बचाने के चक्कर में एक ट्रक हाईवे पर पलट गया. जिसमें चालक और परिचालक घायल हो गए.


जानकारी के अनुसार सेब से भरा एक ट्रक कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था. हराबाग में सड़क पर खड़े मवेशी को बचाते हुए वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. अनियंत्रित ट्रक ने एक अन्य ट्रक को भी चपेट में ले लिया. हादसे में यूपी ट्रक सवार चालक व परिचालक को चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.


वहीं, सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक के अंदर सोया चालक बाल-बाल बच गया है. टक्कर से अन्य ट्रक को भी को मामूली क्षति पहुंची है. ट्रक पलटने से पूरी सड़क पर सेब बिखर गए. जिससे ट्रक में लदे माल को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- सैंज खड्ड का जलस्तर बढ़ने से खौफ में लोग, सताने लगा साल 2004 जैसी बाढ़ का डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details