सुंदरनगरः मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय नलवाड़ और देवता मेले के आयोजन को लेकर विधायक राकेश जम्वाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. विधायक ने बताया कि 22 से 28 मार्च तक सुंदरनगर के जवाहर पार्क में राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का आयोजन किया जाएगा.
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मेले में निकलने वाली जलेब में शिरकत करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर को न्यौता भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि 29 मार्च से 2 अप्रैल तक राज्य स्तरीय देवता मेले का आयोजन होगा, जिसमें एक भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी. मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल कलाकारों को भी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा. साथ ही बॉलीवुड व पंजाबी गायक कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा.
कुश्ती प्रतियोगिता में इस बार महिला पहलवान भी दिखाएंगे दम