हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

22 मार्च से शुरु होगा नलवाड़ मेला, विधायक ने तैयारियों को लेकर की बैठक - देवता मेला सुंदरनगर 29 मार्च से शुरु

राज्यस्तरीय नलवाड़ और देवता मेले की तैयारियों को लेकर विधायक राकेश जम्वाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. 22 से 28 मार्च तक सुंदरनगर के जवाहर पार्क में राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 29 मार्च से 2 अप्रैल तक राज्य स्तरीय देवता मेले का आयोजन होगा.

sundarnagar Nalwad fair news
sundarnagar Nalwad fair news

By

Published : Feb 20, 2020, 7:25 PM IST

सुंदरनगरः मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय नलवाड़ और देवता मेले के आयोजन को लेकर विधायक राकेश जम्वाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. विधायक ने बताया कि 22 से 28 मार्च तक सुंदरनगर के जवाहर पार्क में राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का आयोजन किया जाएगा.

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मेले में निकलने वाली जलेब में शिरकत करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर को न्यौता भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि 29 मार्च से 2 अप्रैल तक राज्य स्तरीय देवता मेले का आयोजन होगा, जिसमें एक भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी. मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल कलाकारों को भी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा. साथ ही बॉलीवुड व पंजाबी गायक कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा.

वीडियो.

कुश्ती प्रतियोगिता में इस बार महिला पहलवान भी दिखाएंगे दम

विधायक ने कहा कि मेले के फंड में बढ़ौतरी के लिए सभी विभागों को एसडीएम कार्यालय के माध्यम से छपाई जाने वाली पर्चियां वितरित की जाएगी. विभागीय कार्य करवाने के लिए आने वाले लोगों से इन पर्चियों के माध्यम से कुछ राशि ली जाएगी. राकेश जंवाल ने कहा कि मेले में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए इस बार महिला पहलवानों को शामिल करने का प्रस्ताव भी रखा गया.

इसके लिए कुश्ती की सब कमेटी इस बारे निर्णय लेगी. कुश्ती प्रतियोगिता को दिखाने लिए अलग से स्क्रीन भी लगाई जाएगी. उन्होंने मेले में सफाई व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बिजली सप्लाई, पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निदेश दिए.

ये भी पढ़ें-बल्ह पुलिस ने चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details