हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

10वीं में फेल होने से आहत हुई छात्रा, उठाया ये खौफनाक कदम - मंडी

परिजनों का कहना है कि परीक्षा में फेल हो जाने से आहत थी छात्रा. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

कांसेप्ट ईमेज.

By

Published : Apr 30, 2019, 11:29 PM IST

मंडी: जिला में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में असफल होने पर छात्रा द्वारा फंदा लगाकर जान देने की कोशिश का मामला सामने आया है. छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है. छात्रा के इस कदम से सब हैरान हैं. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार सोमवार को घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में छात्रा फेल हो गई थी. बताया जा रहा है कि छात्रा दोपहर करीब डेढ़ बजे स्कूल से घर आई और अपने कमरे में चली गई. स्कूल की वर्दी में ही अपने दुप्पटे से फंदा लगा लिया.

ये भी पढ़ें: राजधानी के डेंटल अस्पताल में मंडराया संक्रमण का खतरा, खुले में बह रहा सीवरेज का पानी

परिजन जब कमरे में गए तो बेटी को फंदे से लटका हुआ पाया. आनन-फानन में परिजन छात्रा को मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले गए लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है. परिजनों का कहना है कि छात्रा पढ़ने में होनहार थी और कभी फेल नहीं हुई. इस बार अचानक फेल होने से वह आहत थी. इस कारण उसने यह कदम उठाया. पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि परिजनों ने बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details