हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हुई कोरोना संक्रमित युवक की हड्डी की सफल सर्जरी - nerchowk medical college corona

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव युवक की उंगली की सफल सर्जरी करने का नया रिकॉर्ड कायम किया है. डॉक्टरों ने बताया कि युवक पूरी तरह से स्वस्थ है और डॉक्टरों की निगरानी में है.

nerchowk medical college
nerchowk medical college

By

Published : Sep 6, 2020, 9:11 PM IST

मंडी: जिला मंडी के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बेहतर उपचार के चिकित्सक अपनी सेवाओं में डटे हुए हैं. अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला की सफल सिजेरियन डिलिवरी करवाई गई और अब दो अन्य कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की सामान्य डिलिवरी करवाई गई.

यह कारनामा करने वाला प्रदेश का इकलौता मेडिकल कॉलेज रहा. अब इसी कॉलेज के डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव युवक की उंगली की सफल सर्जरी करने का नया रिकॉर्ड भी कायम किया है. हमीरपुर जिला के 17 वर्षीय युवक की उंगली में चोट लगी थी और उंगली की हड्डी टूट गई थी.

युवक कोरोना पॉजिटिव था इसलिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर वालों ने इसे सर्जरी करवाने के लिए नेरचौक रेफर कर दिया. शनिवार को इस युवक को नेरचौक लाया गया जहां. डॉ. लोकेश, डॉ. अपूर्वा और स्टाफ नर्स शैलजा ने युवक की उंगली की सफल सर्जरी को पूरा कियाा.

लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉ. जीवानंद चौहान ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने सफल सर्जरी करने के लिए पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने बताया कि युवक पूरी तरह से स्वस्थ है और डॉक्टरों की निगरानी में है.

ये भी पढ़ें-नगर परिषद घुमारवीं के सात वार्डों में फेरबदल के बाद आरक्षण सूची जारी

ये भी पढ़ें-नालागढ़ में संदिग्ध अवस्था में मिला प्रवासी युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details