मंडी: जिला मंडी के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बेहतर उपचार के चिकित्सक अपनी सेवाओं में डटे हुए हैं. अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला की सफल सिजेरियन डिलिवरी करवाई गई और अब दो अन्य कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की सामान्य डिलिवरी करवाई गई.
यह कारनामा करने वाला प्रदेश का इकलौता मेडिकल कॉलेज रहा. अब इसी कॉलेज के डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव युवक की उंगली की सफल सर्जरी करने का नया रिकॉर्ड भी कायम किया है. हमीरपुर जिला के 17 वर्षीय युवक की उंगली में चोट लगी थी और उंगली की हड्डी टूट गई थी.
युवक कोरोना पॉजिटिव था इसलिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर वालों ने इसे सर्जरी करवाने के लिए नेरचौक रेफर कर दिया. शनिवार को इस युवक को नेरचौक लाया गया जहां. डॉ. लोकेश, डॉ. अपूर्वा और स्टाफ नर्स शैलजा ने युवक की उंगली की सफल सर्जरी को पूरा कियाा.