हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंडोह डैम के पास मिला 46 वर्षीय व्यक्ति का शव, 23 अक्टूबर से था लापता

मंडी जिला के सुभाष चंद्र का शव पंडोह डैम के पास झाड़ियों में मिला है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह व्यक्ति पिछले पांच दिनों से लापता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

मंडी जिला
सुभाष का शव

By

Published : Oct 28, 2021, 7:20 PM IST

मंडी: पिछले 5 दिन से लापता औट गांव निवासी सुभाष चंद्र का शव पंडोह डैम के पास झाड़ियों के बीच से बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.


बता दें कि बीती 23 अक्टूबर को 46 वर्षीय सुभाष पेशी में हाजरी भरने मंडी जिला मुख्यालय पर स्थित कोर्ट में आया हुआ था. इसके बाद उसने मंडी से वापिस अपने घर तक जाने के लिए ऑटो किया. पंडोह डैम से कुछ दूरी पर उसने ऑटो रुकवाया और ऑटो वाले को वापस जाने को कह दिया. सुभाष की पत्नी लीला देवी ने पंडोह पुलिस चौकी में दी अर्जी में बताया था कि उसकी अपने पति से शाम साढ़े पांच बजे बात हुई थी जिसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ.


एएसपी मंडी आशीष शर्मा (ASP Mandi Ashish Sharma) ने लापता सुभाष का शव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं, औट पंचायत के प्रधान भूषण वर्मा ने मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details