सुंदरनगर: वैश्विक कोरोना महामारी के चलते आम जनता खासी परेशान है. वहीं, दूसरी ओर सब्जी विक्रेता भी मनमाने दाम वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में 14 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही रोजमर्रा की जरूरतमंद की चीजों को खरीदने बेचने की छूट है.
इसके बावजूद सब्जी विक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे हैं. इस संदर्भ में उपमंडल सुंदरनगर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर रामस्वरूप ने शहर का दौरा करने पर पाया कि सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट नहीं है. कुछ दुकानों पर उस लिस्ट को अपडेट नहीं किया गया है.