हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में सब्जी विक्रेताओं पर विभाग सख्त, रेट लिस्ट न लगाने पर 2 के चालान काटे - सुंदरनगर न्यूज

सुंदरनगर में सब्जी के अलग-अलग दाम वसूलने पर विभाग ने सख्ती दिखाते हुए और रेट लिस्ट ना लगाने पर दो लोगों के चालान काटे हैं. साथ ही सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वह रेट लिस्ट लगा कर ही सब्जियां बेचे. ऐसा न करने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Strict action on vegetable vendors in sundernagar
सुंदरनगर में सब्जी विक्रेताओं पर विभाग सख्त

By

Published : Apr 1, 2020, 11:59 PM IST

सुंदरनगर: वैश्विक कोरोना महामारी के चलते आम जनता खासी परेशान है. वहीं, दूसरी ओर सब्जी विक्रेता भी मनमाने दाम वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में 14 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही रोजमर्रा की जरूरतमंद की चीजों को खरीदने बेचने की छूट है.

इसके बावजूद सब्जी विक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे हैं. इस संदर्भ में उपमंडल सुंदरनगर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर रामस्वरूप ने शहर का दौरा करने पर पाया कि सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट नहीं है. कुछ दुकानों पर उस लिस्ट को अपडेट नहीं किया गया है.

इसके चलते आम लोगों से सब्जी के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. एक ही शहर में सब्जी के अलग-अलग दाम वसूलने पर विभाग ने सख्ती दिखाते हुए और रेट लिस्ट ना लगाने पर दो लोगों के चालान काटे हैं. साथ ही सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वह रेट लिस्ट लगा कर ही सब्जियां बेचे. ऐसा न करने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:मंडी में दो पंडितों को हवन पाठ करवाना पड़ा महंगा, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details