सुंदरनगर:जिला मंडी के सुंदरनगर में रेहड़ी फड़ी (street vendors Market in Sundernagar) वालों की समस्याओं (Sundernagar street vendors Problems) को देखते हुए नगर परिषद ने इन्हें एक स्थान पर बसाने की कवायद शुरु कर दी है. रेहड़ी फड़ी यूनियन के साथ हुई बैठक में (street vendors union sundernagar meeting) रेहड़ी फड़ी मार्केट का बसाव चतरोखड़ी चौक और कुत्ते की कब्र के पास किए जाने की वकालत की गई. अब इसका एक प्रपोजल तैयार कर इसकी मंजूरी और बजट के प्रावधान के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा. नगर परिषद में रहेड़ी फड़ी वालों के कार्य टाउन वेंडिंग एक्ट के तहत की होंगे. इसके साथ ही नए जोन बनाने पर भी चर्चा की गई.
जानकारी देते हुए नगर परिषद सुंदरनगर (Municipal Council Sundernagar) की कार्यकारी अधिकारी उवर्शी वालिया ने बताया कि रेहड़ी फड़ी जोन के बाहर येलो लाइन लगाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. पिछले जोन के मुकाबले 3 से 4 जोन अधिक चिन्हित किए गए हैं. भोजपुर बाजार के शुरुआत में सिनेमा चौक के पास के जोन को हटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-शिमला में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम