मंडी: नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले 13 वार्डों सहित कई गांवों में कुत्तों के आतंक से लोग दहशत में है. आलम ये है कि कि लोग कुत्तों के डर से अपने घर से नहीं निकल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जो लोग घर से निकलते हैं वे बचाव के लिए अपने साथ डंडा लेकर जाते हैं.
नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-10 के रोपा गांव में एक पागल कुत्ते ने तीन लोगों को काट लिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
स्थानीय निवासी विनोद स्वरूप शर्मा ने कहा कि पागल कुत्ता तीन लोगों को काटने के बाद अन्य कुत्तों व जानवरों को भी काटने की फिराक में था, लेकिन लोगों ने डंडे से मार कर उसे मौत की नींद सुला दिया. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिन कुत्तों को इस पागल कुत्ते ने काटा है वो भी पागल होकर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनेंगे.
स्थानीय निवासी विनोद स्वरूप शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से कुत्तों की दहशत है और कई बार एसडीएम सुंदरनगर व नगर परिषद को पत्र लिखकर इन्हें हटाने की मांग भी की गई है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि अगर जल्द प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया तो, स्थानीय लोग जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.