करसोग: उपमंडल करसोग में गाड़ियों की स्टेपनी चोरी का मामला सामने आया है. जिससे वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है. वाहन मालिकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक उपमंडल की ग्राम पंचायत के साथ लगते क्षेत्रों में एक ही रात को सड़क के किनारे पार्क किए गए वाहनों की स्टेपनी चोरी हो गई है. इसमें एक गाड़ी तो दो ही महीने पहले खरीदी गई थी.
रात को सड़क के किनारे खड़े करने के बाद वाहन मालिक अपने अपने घरों को चले गए, लेकिन वीरवार को जब देखा तो वाहनों की स्टेपनी गायब थी. जिसकी सूचना वाहन मालिकों ने थाना करसोग को दी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
इसके साथ ही पुलिस स्टेपनी चोरों का सुराग लगाने में भी जुट गई है. ग्राम पंचायत बगशाड के तहत हेमराज, बिनी प्रसाद व जयकुमार के वाहनों से स्टेपनी चोरी की गई है. तीनों वाहन मालिकों ने पुलिस से तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए स्टेपनी चोरों को पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना को रोका जा सके. हेमराज ने बताया कि दो महीने पहले ही गाड़ी खरीदी है.
डीएसपी गीतांजली ठाकुर ने मामले (Stepney theft of Karsog vehicles) की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 3 वाहनों के स्टेपनी टायर चोरी होने की शिकायत मिली है. इसकी छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें-बम बम भोले! हाड़ कंपा देने वाली ठंड, लेकिन बिना कपड़ों में साधना में लीन है संन्यासी