मंडीः कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले पर राजनीति गरमाती जा रही है. पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव जसवीर सिंह ने जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोला है.
प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव जसवीर सिंह ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और अधिकारी जनता की कमाई को लूटने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी और नेताओं कोरोना संकट के बीच घोटाले कर देवभूमि को शर्मसार किया है.
जसवीर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लोगों ने अपनी जमा पूंजी से इस बीमारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों-करोड़ों रुपये का दान दिया है, लेकिन नेता और अधिकारी घोटाला कर रहे हैं. वहीं, जसवीर सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर से मांग की है कि सीएम राहत कोष में जमा राशि का हिसाब जनता को दें. साथ ही सरकार ने कितनी राशि कहा खर्च की है और क्या खरीदा गया सभी तथ्यों सहित लोगों के सामने सार्वजनिक किया जाए.