मंडी:वीरवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लाला पीसी आनंद मेमोरियल टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता शुरू (Table Tennis Competition in Mandi)हो गई. प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने किया. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से विभिन्न आयु वर्गों के लगभग 150 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि आज वह स्वयं इस मुकाम पर खेलों के प्रति रुचि व प्रतिस्पर्धा की भावना से ही पहुंच पाए है.
MANDI ; स्टेट टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता शुरू, 30 अप्रैल को होगा समापन
वीरवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लाला पीसी आनंद मेमोरियल टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता शुरू (Table Tennis Competition in Mandi)हो गई. प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने किया.प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से विभिन्न आयु वर्गों के लगभग 150 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
उन्होंने प्रदेश भर के आए सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने का आग्रह किया. इसके साथ ही उन्होंने आए हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और प्रतियोगिता के आयोजकों को बधाई दी. आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टेबल टेनिस खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया जाएगा. बता दें कि इस टेबल टेनिस की राज्य स्तरीय रैंकिंग प्रतियोगिता का समापन 30 अप्रैल को होगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP