हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में थमा विकास का पहिया, तीन सालों में कुछ नहीं कर पाई सरकार: दीपराम ठाकुर - करसोग न्यूज

करसोग में आयोजित हुई राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ने सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं. बैठक की अध्यक्षता करते हुए करसोग इकाई के अध्यक्ष दीपराम ठाकुर ने की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान सरकार ने झूठ के अलावा कुछ नहीं किया है.

state-rajiv-gandhi-panchayati-raj-organization-held-meeting-in-karsog
फोटो.

By

Published : Feb 27, 2021, 1:20 PM IST

करसोगः प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन करसोग ने सरकार को तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर घेरा है. यहां करसोग में आयोजित हुई राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में सरकार पर तीखे प्रहार किए गए.

इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए करसोग इकाई के अध्यक्ष दीपराम ठाकुर ने की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान सरकार ने झूठ के अलावा कुछ नहीं किया है. खासकर करसोग क्षेत्र के साथ सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है. पूर्व की वीरभद्र सरकार ने करसोग को पॉलिटेक्निक कॉलेज दिया था.

वीडियो रिपोर्ट.

जिसकी अधिसूचना भी जारी की गई थी, लेकिन जैसे ही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और भाजपा सरकार आई पॉलिटेक्निक कॉलेज की सूचना को रद्द कर दिया. जिससे क्षेत्र के छात्रों को अब विधानसभा क्षेत्र से बाहर अन्य पॉलिटेक्निक कॉलेजों में जाना पड़ रहा है. ऐसे में गरीब छात्रों को तो ट्रेनिंग करना भी मुश्किल हो गया है.

करसोग में सड़कों की हालत खस्ता

उन्होंने कहा कि इसी तरह से करसोग क्षेत्रों में सड़कों की हालत खस्ता है. मुख्य मार्ग सहित लिंक रोड में जगह जगह पर गड्ढे पड़े हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा करोड़ों की लागत से बने करसोग सिविल अस्पताल में डॉक्टरों सहित स्टाफ की भारी कमी है.

अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर न होना

इसके अलावा उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से लोगों को समय और पैसा खर्च करके शिमला जाना पड़ रहा है. हालत ये है कि डिलीवरी के लिए भी महिलाओं को शिमला ले जाना पड़ रहा है.

पानी की समस्या

दीपराम ठाकुर ने पेयजल संकट को लेकर पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे करसोग क्षेत्र में सर्दियों के मौसम में ही लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. आगे आने वाले गर्मियों के सीजन में तो हालात और भी खराब होंगे.

जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में बिछाई जा रही पेयजल लाइनों को लेकर भी जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. दीपराम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल लाइनें ओपन बिछाई जा रही है.

पढ़ें:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details