करसोगः प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन करसोग ने सरकार को तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर घेरा है. यहां करसोग में आयोजित हुई राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में सरकार पर तीखे प्रहार किए गए.
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए करसोग इकाई के अध्यक्ष दीपराम ठाकुर ने की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान सरकार ने झूठ के अलावा कुछ नहीं किया है. खासकर करसोग क्षेत्र के साथ सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है. पूर्व की वीरभद्र सरकार ने करसोग को पॉलिटेक्निक कॉलेज दिया था.
जिसकी अधिसूचना भी जारी की गई थी, लेकिन जैसे ही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और भाजपा सरकार आई पॉलिटेक्निक कॉलेज की सूचना को रद्द कर दिया. जिससे क्षेत्र के छात्रों को अब विधानसभा क्षेत्र से बाहर अन्य पॉलिटेक्निक कॉलेजों में जाना पड़ रहा है. ऐसे में गरीब छात्रों को तो ट्रेनिंग करना भी मुश्किल हो गया है.
करसोग में सड़कों की हालत खस्ता
उन्होंने कहा कि इसी तरह से करसोग क्षेत्रों में सड़कों की हालत खस्ता है. मुख्य मार्ग सहित लिंक रोड में जगह जगह पर गड्ढे पड़े हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा करोड़ों की लागत से बने करसोग सिविल अस्पताल में डॉक्टरों सहित स्टाफ की भारी कमी है.
अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर न होना