मंडी:राजधानी शिमला में करूणामूलक संघ का क्रमिक अनशन लगातार जारी है, प्रदेश सरकार द्वारा करूणामूलक आश्रितों की मांगों पर गौर ना होने के बाद संघ ने विरोध स्वरूप उप चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. संघ का कहना है कि प्रदेश में होने वाले उपचुनावों से पूर्व प्रदेश सरकार करूणामूलक आश्रितों के लिए कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है तो उपचुनावों का बहिष्कार किया जाएगा.
मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान करूणामूलक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि पिछले 88 दिनों से करूणामूलक आश्रितों का क्रमिक अनशन जारी है और प्रदेश सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर ने उनसे एक बार भी मुलाकात नहीं की. उन्होंने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार करूणामूलक आश्रितों से सौतेला व्यवहार कर, बैक डोर भर्तियां करने में लगी हुई है.
अजय कुमार ने कहा कि करूणामूलक संघ कई बार मुख्यमंत्री, विधायकों व मंत्रियों के साथ मिलकर करूणामूलक आधार पर भर्तियां करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज दिन तक उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि क्रमिक अनशन पर बैठने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है, वहीं अब विरोध स्वरूप उन्होंने चुनावों का बहिष्कार करने का मन बना लिया है.
बता दें कि करूणामूलक संघ ने प्रदेश सरकार से करूणामूलक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर दी जाने वाली नौकरी से आयु सीमा हटाने, वन टाइम सेटेलमेंट के माध्यम से विभिन्न विभागों में लंबित करूणामूलक मामलों का जल्द निपटारा करने व 5 फीसदी कोटे की शर्त हटाने की मांगे रखी है, संघ का कहना है कि प्रदेश सरकार यदि उनकी मांगों पर जल्द गौर नहीं करती है तो 4 लाख 50 हजार करूणामूलक आश्रित व उनके परिवार उपचुनावों का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ें: चुनाव के अंतिम दिनों में भाजपा बांटेगी पैसा और शराब: MLA विक्रमादित्य सिंह